Loading...

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से डॉ चंदनसिंह रोटेले ने की भेंट

समाज कार्य की स्वतंत्र विद्यापीठ व विविध समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन

नागपुर। समाज कार्य की स्वतंत्र विद्यापीठ स्थापित करने तथा समाज कार्य की विविध समस्याओं की मांग को लेकर महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी से समाजकार्य तज्ञ एवं महाराष्ट्र सोशल वर्क एजुकेटर्स, मैनेजमेंट एंड स्टाफ फोरम के अध्यक्ष डॉ. चंदनसिंह रोटेले ने सदभावना भेंट की एवं उन्हें महाराष्ट्र सोशल वर्क एजुकेटर्स, मैनेजमेंट एंड स्टाफ फोरम की ओर से ज्ञापन सौंपा।  डॉ. रोटेले ने अपने ज्ञापन में मांग की है कि महाराष्ट्र में असंख्य समाज कार्य महाविद्यालय होने के कारण समाज कार्य की स्वतंत्र विद्यापीठ शीघ्र स्थापित की जाए।वे कई वर्षो से इसकी मांग कर रहे हैं। उन्होंने राज्यपाल से समाज कार्य के सातवें वेतन आयोग को शीघ्र लागू करने,समाज कार्य के रिक्त पदों की मान्यता मिलने, प्राचार्यों की पूर्णकालिक नियुक्ति तथा गोंडवाना विद्यापीठ का केंद्र चिमूर में स्थापित करने की मांग की है। इस दौरान  महामहिम राज्यपाल ने डॉ. रोटेले को समाज कार्य की विविध समस्याओं को शीघ्र हाल करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने समस्त जनता एवं विशेषकर समाजकार्य के लोगों से सुरक्षित और स्वस्थ रहने की मनोकामना व्यक्त की। इस अवसर पर डॉ. चंदनसिंह रोटेले ने महामहिम का पुष्पगुच्छ, शाल, श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
शिक्षा 94754789102560258
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list