राकांपा मे लोजपा के कार्यकर्ताओं का हुआ प्रवेश
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_507.html
नागपुर। लोक जनशक्ती पार्टी के पूर्व अध्यक्ष वैभव गुप्ता की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नागपुर शहर के महासचिव पद पर नियुक्ती शहर उपाध्यक्ष तन्हा नागपुरी के नेतृत्व और शहराध्यक्ष अनिल अहिरकर के अध्यक्षता मे नियुक्ती की गई.
इस अवसर पर कुछ सामाजिक कार्यकर्त्यांओ का पक्ष में प्रवेश किया गया. इस प्रवेश मे पराग देवतळे, पियुष डोनले, रमेश पांडे, रजनिष दुबे, ब्रिजेश तिवारी, अनुप त्रिपाठी, राहुल गौल,नंदकिशोर माटे, अजय अच्चेवार, सुमित गौरखेडे इनका प्रवेश किया गया.
इस अवसर पर विद्यार्थी अध्यक्ष रवी पराते, सहकार सेल अध्यक्ष विजय माटे, उपाध्यक्ष शिव बेंडे, ये पदाधिकारी और कार्यकर्ते उपस्थित थे.