Loading...

कांग्रेस ने निजी बस सेवाएं शुरू करने की मांग

नागपुर। शहर की जनता को हो रही परेशानी को देखते हुए तत्काल शहर बस सेवा शुरू करने की मांग कांग्रेस पार्षदों के शिष्टमंडल ने मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी से की. पूर्व गुटनेता संदीप सहारे के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने आयुक्त को पत्र भी सौंपा.

राज्य सरकार की ओर से मिशन बिगिन अगेन अंतर्गत न केवल व्यावसायिक गतिविधियों को शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है, बल्कि जिला अंतर्गत और अन्य बसों को भी शुरू करने की अनुमति प्रदान की गई है. 

एक ओर जहां शहर में कोरोना पर नियंत्रण होने का दावा किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर परिवहन सेवा को दरकिनार किया जा रहा है, शिष्टमंडल ने कहा कि शहर बस सेवा मूलभूत अत्यावश्यक सेवा में शामिल है, जिससे लोगों को यह सेवा उपलब्ध कराना अनिवार्य है.

चर्चा के दौरान बताया कि बस सेवा पूरी तरह ठप होने से जहां 3 हजार कर्मचारी बेरोजगारी की कगार पर है, वहीं उनके परिजनों के पास दैनिक जरूरतें पूरी करने के लिए पैसे तक नहीं है. 7 माह से बस सेवा बंद होने से चालक और कंडक्टर सहित अन्य कर्मचारियों और परिजनों पर भूखमरी आ गई है. 

उन्होंने कहा कि राज्य के कई शहरों में नियमों का पालन करते हुए बस सेवा शुरू की जा चुकी है. यहां तक कि निजी बस सेवाएं भी शुरू हुई हैं. साथ ही राज्य परिवहन विभाग की बसों का भी संचालन हो रहा है. 

ऐसे में शहर बस सेवा शुरू करने में किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए. शिष्टमंडल ने कहा कि लगातार कोरोना मरीजों की संख्या घटने से शहर की स्थिति सामान्य होने लगी है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से पार्षद संजय महाकालकर, मनोज संगोले, सतीश होले, दर्शनी धवड़, स्नेहा निकोसे सहित अन्य उपस्थित थे.
समाचार 5583748698022102460
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list