Loading...

नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स ने सौंपा ज्ञापन

नागपुर। नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष अश्विन मेहाडीया एवं सचिव राम अवतार तोतला के मार्गदर्शन में नागपुर शहर के अधिक्षक अभियंता अमित परांजपे एवं ग्रामीण अधिक्षक अभियंता नारायण आमजरे को ज्ञापन सौपा गया। 

फारूक भाई अंकबानी ने परांजपे एवं आमजरे को जानकारी देते हुए बताया की नागपुर शहर एवं ग्रामीण विभाग में किसी भी समय बिजली गुल होने से व्यापारियों को व्यापार करने में बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 

बार बार किसी भी समय बिजली गुल होने से व्यापारियों के उद्योग ठप पड़ रहे है। लॉकडाउन होने से व्यापारियों का व्यापार बहुत ही कम हो गया है और अब बिजली बार बार गुल होने से व्यापारियों का व्यापार पुर्ण रूप से चौपट हो रहा है। 

इस महीने से त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। त्यौहारों के सीजन में बिजली बंद नहीं करे ताकि व्यापारियों के व्यापार एवं उद्योग में परेशानीयो का सामना नहीं पड़े। 

परांजपे एवं आमजरे ने सभी बातो को ध्यानपुर्वक सुना और प्रतिनिधित्व मंडल को आश्वस्त करते  हुए कहां की व्यापारियों एवं उद्दयोग की बिजली त्यौहारो में बार बार गुल नहीं होगी, इस ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से चेंबर की बिजली समिती के सयोजक एवं उपाध्यक्ष फारूकभाई अंकबानी बिजली समिती के सदस्य शंकर बी सुगंध, ज्ञानेश्वर रक्षक उपस्थित थे।
सामाजिक 6146080077424706668
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list