Loading...

खामला वाली माता मंदिर में घट स्थापना

सादगी से मनाया जायेगा महोत्सव

नागपुर। खामला सिंधी कॉलोनी स्थित खामला वाली माता मंदिर में इस वर्ष कोरोना के दुष्परिणामो को देखते हुए सभी धार्मिक आयोजनों को रद्द कर दिया गया हैं. आज महाराज शर्मा के सानिध्य में खामला वाली माता मंदिर में घट स्थापना हुई. 

सिंध माता मंडल के महासचिव प्रकाश तोतवानी प्रमुख यजमान थे. स्मरणीय हो कि प्रति वर्ष मंडल की ओर से मंदिर परिसर में धार्मिक तीर्थ स्थलों की विशाल मनोहारी झांकियो का निर्माण करवाकर यात्रा का आयोजन किया जाता रहा हैं. 

प्रतिदिन हजारों की संख्या में धर्मप्रेमी यहाँ पहुँचकर माता के दरबार मे हाजरी लगाते हैं. इच्छापुरक अखण्ड ज्योत प्रज्ज्वलित की जा रही हैं. अन्य सभी आयोजनों को सादगी से  मनाया जायेगा. 

पत्रकार मनीष सोनी ने सपरिवार उपस्थित रहकर माता रानी के दरबार मे हाजरी लगाई. तोतवानी ने भक्तों से घरों में रहकर माता की आराधना करने का अनुरोध किया है. 

प्रमुखता से मंडल अध्यक्ष नारायण भोजवानी, न्यू पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष परमानंद शभुवानी, राजन रामचंदानी, नंदलाल चेतवानी, दिलीप चेनानी, बाबला करमचंदानी, रवि नासिकवार सहित सदस्यों की मौजूदगी रही.
धार्मिक 4721334850586391352
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list