रेलवे ने अजनी के कम्युनिटी हॉल में कोरोना जांच केंद्र किया शुरू
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_48.html
नागपुर। कोरोना के संक्रमण के प्रारंभ में ही संदिग्ध मरीजों के लिए रेलवे ने रेल - कोच का वार्ड बनाया था. अजनी में आयसोलेशन सेंटर भी बनाया गया था, मगर महापालिका की ओर से उनका उपयोग ही नहीं किया जा सका था. अभी तक कोरोना संक्रमित होने पर रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाता था. कर्मचारियों की मांग थी कि रेलवे अस्पताल में ही कोरोना का टेस्ट करने की सुविधा दी जाए, रेलवे अस्पताल में ही आयसोलेशन वार्ड प्रारंभ किया जाए, पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाया जाए, रेलवे अस्पताल और रेलवे के प्रत्येक विभाग में कर्मचारियों के लिए ऑक्सीमीटर की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. लोकोशेड, रेल क्वार्टर और हर विभाग में कोरोना जांच शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि एक ही जगह भीड़ न होने पाए, पॉजिटिव कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन मार्गदर्शन की व्यवस्था की जाए और रेल कर्मचारियों को 50 लाख का बीमा दिया जाए. आखिर मांगों पर ध्यान देते हुए अजनी के कम्युनिटी हॉल में कोरोना जांच केंद्र शुरू कर दिया गया. इससे रेल कर्मचारियों और उनके परिजनों को राहत मिल गई है. मध्य रेलवे के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिविजन में अनेक अधिकारी और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुछ कोरोना पॉजिटिव कर्मचारियों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है. इससे उनमें भय व्याप्त था. रेल कर्मचारियों के लिए अस्पताल होने के बाद भी कोरोना जांच की सुविधा वहां पर उपलब्ध नहीं थी. इसके लिए कर्मचारियों को आंदोलन भी करना पड़ा था.