कमलात्मिका माता का हुआ पूजन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_477.html
नागपुर। नवरात्रोत्सव पर आज नरेंद्र नगर में आनंद शर्मा के निवास स्थान में होम हवन कर सर्वत्र सुख शांति की कामना के साथ दुःखियों के दुख हरने की आराधना की गयी.
शर्मा के अनुसार आज नवरात्रि दशमहाविद्या के छठवे दिन कमलात्मिका माता की विधिवत पूजा अर्चना की गयी. इस दौरान आज भी जरूरतमदों में खाद्य सामग्री व वस्त्र वितरित किये गये. माता का सुंदर श्रृंगार किया गया. ममतामयी कमलात्मिका माता के दिव्य दर्शनों का लाभ भक्तों ने लिया.