कोविड के नियमों का करें पालन : डॉ. गणेरीवाल
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_46.html
होम आइसोलेशन एवं कोविड व शस्त्रक्रिया पर हुआ मार्गदर्शन
नागपुर। महानगर पालिका और इंडियन मेडिकल असोसिएशन के संयुक्त रूप से महापौर संदीप जोशी की पहल पर 'कोविड संवाद' फेसबुक लाईव कार्यक्रम में सोमवार डॉ. जगदीश कोठारी और डॉ. मुकुंद गणेरीवाल ने 'कोविड और होम आइसोलेशन और कोविड और शस्त्रक्रिया' विषय पर मार्गदर्शन किया.
शहर में कोरोना के आंकड़ों और मौतों में कमी आयी है, लेकिन जोखिम अभी भी बना हुआ है. इसलिए सभी सुरक्षा नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है. कोरोना वैक्सीन पर खोज जारी है, लेकिन इस समय वैक्सीन के बिना निवारक उपायों का पूर्ण अनुशासन से पालन करने की आवश्यकता है.
कोरोना एक संक्रामक रोग है. अगर दो या दो से अधिक लोग बिना मास्क के संपर्क में आते हैं तो इसके फैलने की संभावना बहुत अधिक होती है. इसलिए, सावधान रहें और बिना किसी डर के नियमों का पालन करें. ताकि आप अपने आप को और अपने परिवार को खतरे से बचा सकते हैं,
यह सुझाव कोठारी अस्पताल के जनरल सर्जन और निदेशक, डॉ. जगदीश कोठारी और कन्सलटिंग फिजिशियन डॉ. मुकुंद गणेरीवाल ने दिया. इस दौरान नागरिकों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब भी विशेषज्ञों ने दिया और उनकी शंकाएं दूर की.
दोनों ने कहा कि, कोविड - 19 वायरस एक व्यक्ति के मुंह या नाक के माध्यम से प्रेषित होता है. यदि वायरस किसी नागरिक के शरीर में प्रवेश करता है, तो फेफड़े सहित अन्य अंगों को संक्रमित करने का जोखिम होता है.
कोविड से बचने का सबसे अच्छा तरीका सुरक्षित रहना और निवारक उपाय अपनाना है. इसके लिए मास्क की बहुत बड़ी भूमिका है. यह आवश्यक है कि हर कोई घर या बाहर या काम पर जाते समय मास्क पहने रहें.
मास्क लगाते समय, उसे अपने मुंह और नाक को पूरी तरह से ढंकना चाहिए, मास्क को बार - बार न छुएं, अपने हाथों को तुरंत साबुन और पानी से धोएं, या सेनिटाइजर से साफ करें. इसके आलावा भी कई सुझाव विशेषज्ञों द्वारा दिए गए.