अतिरिक्त फीस वसूली होगी तो लौटानी पड़ेगी
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_449.html
स्कूल नियमों के विरुद्ध फीस ना बढ़ाएं
नागपुर। शिक्षा राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अभिभावकों से लगातार मिलने वाली शिकायतों को गंभीरता से लिया है। इस कारण शहर के कुछ निजी सीबीएसई स्कूलों द्वारा मनमानी फीस वृद्धि को लेकर सरकार सख्त हो गई है।
पालकों की मुख्य शिकायत यह रही कि स्कूल नियमों के विरुद्ध जाकर फीस बढ़ा रहे हैं। कुछ स्कूल फर्जी पालक शिक्षक समितियां स्थापित करके फीस बढ़ोतरी को मंजूरी दिला रहे हैं।
इसके अलावा स्कूल किताब - यूनिफॉर्म की खरीदी के लिए दबाव डालते हैं। वहीं, ऐसी सुविधाओं के नाम पर फीस वसूली जा रही है, जिनका इस लॉकडाउन में उपयोग तक नहीं हो रहा।
उन्होंने शहर के १५ नामी स्कूल प्रबंधक को तलब किया था। लंबी सुनवाई के बाद निर्णय लिया गया कि अब अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को आमने - सामने बैठाकर प्रत्येक मामले की सुनवाई होगी।
जो भी स्कूल नियम विरुद्ध फीस बढ़ाने का दोषी माया जाएगा, उसके खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जाएगा। अभिभावकों को आश्वस्त किया कि जिस स्कूल ने अतिरिक्त फीस वसूली होगी, उसे एक माह के अंदर लौटानी पड़ेगी।
इस बात पर शिक्षा विभाग के अधिकारयों को कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इस सुनवाई में प्रत्येक पालकों का पक्ष सुनकर उस पर संबंधित स्कूल के प्रतिनिधि से सीधे जवाब मांगा गया।
कुछ स्कूलों के मुख्याध्यापक सुनवाई से नदारद रहे। इसके बाद राज्य मंत्री ने यह आदेश जारी किया है। बैठक में अपर जिलाधिकारी श्रीकांत फडके, विभागीय उपसंचालक अनिल पारधी, माध्यमिक शिक्षाधिकारी डॉ. शिवलिंग पटवे और प्राथमिक शिक्षाधिकारी चिंतामण वंजारी आदि थे।