निर्बल को सबल करना ही बैंकों की सफलता
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_447.html
आत्मनिर्भर भारत विषय पर गडकरी का संवाद
नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन महामार्ग तथा एमएमएसई मंत्री नितीन गडकरी ने जनता सहकारी बैंक के पदाधिकारियों के साथ आत्मनिर्भर भारत विषय पर वीडियो कॉन्फरेन्स के माध्यम से आयोजित संवाद के दौरान विचार व्यक्त किया कि सहकारी संस्थाएं व बैंक व्यावसायिक हैं, व्यापारी नहीं।
इसी कारण सहकारी बैंकों ने ग्राहकों को केंद्र बिंदू मानकर कार्य करना चाहिए और अधिक से अधिक गरीबों को कैसे सहयोग किया जा सकेगा, इस दृष्टि से कार्य करना चाहिए।
गडकरी ने कहा कि आर्थिक रूप से निर्बल लोगों को सबल करना ही सहकारी बैंकों की सफलता का सूत्र है। 10 लाख रुपयों तक कर्ज छोटे व्यवसायियों को उपलब्ध कराने वाली आर्थिक संस्थाओं का निर्माण हो, ऐसी अपेक्षा भी उन्होंने व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक राज्य में सफल हुई हैं। किन्तु अन्य राज्यों में सफल होती दिखाई नहीं देती. रिजर्व बैंक की नीति सहकारी बैंकों को प्रोत्साहनदायक साबित नहीं ई।
अब सरकार ने रिजर्व बैंक को अधिकार दिये हैं। सफल लोगों की ओर देखकर यह नीति बनाई जानी चाहिए। शोषित, पीडितों को राहत मिलनी चाहिए। जमाकर्ताओं की जमाराशि सुरक्षित रहे, इस ओर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।