Loading...

राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की बैठक का आयोजन

नागपुर। राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ की बैठक का आयोजन शनिवार 24 अक्तूबर को ओबीसी समाज के सभी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा किया जाएगा. 

इस बैठक में ओबीसी समाज के खिलाफ केंद्र और महाराष्ट्र सरकार की भूमिका का विरोध करने के लिए आंदोलन की भूमिका का निर्धारण करने के बारे में चर्चा की जाएगी. 

केंद्र और महाराष्ट्र सरकार पिछले कई वर्षों से 52 प्रतिशत आरक्षित ओबीसी समाज  पर लगातार अन्याय कर, समाज की मांग को नजरअंदाज कर रहे हैं. संविधान में धारा 340 के तहत जो अधिकार और सुविधा ओबीसी समाज को दी जानी चाहिए, वह अभी तक केंद्र और प्रगतिशील महाराष्ट्र के राज्य सरकार ने नहीं दी है. 

इसके विरोध में आंदोलन की भूमिका का निर्धारण करने के बारे में राज्य के ओबीसी समाज के सभी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा. इस बैठक में सभी ओबीसी संगठनों के साथ जातीय संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहने की अपील राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. बबनराव तायवाड़े, महासचिव सचिन राजूरकर,  राजकीय समन्वयक डॉ. खुशाल बोपचे, समन्वयक डॉ.अशोक जीवतोड़े, अध्यापक शेषराव येलेकर, सुषमाताई भड, डॉ. रेखाताई बाराहाते, कल्पनाताई मानकर, वृंदा ठाकरे, त्रिशरण सहारे, प्रा. शरद वानखेड़े, गुणेश्वर आरीकर , शकील पटेल, संजय पन्नासे, बबलू कटरे, बबनराव फंड, बबनराव वानखेड़े, मुकेश पुडके, खुशाल शेंडे, विजय पिदूरकर, श्याम लेडे, राजेश रहाटे, प्रा. येरलेकर, दिनेश चोखारे, प्रदीप वादाफड़े, उदय देशमुख, मनोज चव्हाण, नंदा देशमुख, नाना झोड़े, अविनाश पोडे, दिलीप भोयर, रोशन कुंभलकर, निलेश कोढे, सोनिया वैद्य, मयुर वाघ, पराग वानखेड़े, विनोद हजारे, शुभम वाघमारे आदि पदाधिकारियों द्वारा की गई है.
समाचार 308986444947003980
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list