महानगरपालिका आयुक्त ने विविध पाबंदी हटाई
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_43.html
नागपुर। महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन बी. ने नोटिफिकेशन जारी कर विविध गतिविधियों से पाबंदी हटाए जाने की घोषणा की है.
15 अक्टूबर से इसे लागू भी कर दिया गया है. इस घोषणा के चलते साप्ताहिक बाजार, सार्वजनिक मैदान, व्यावसायिक प्रदर्शनी, बगीचे, व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण, मेट्रो ट्रेन के संचालन पर लगी पाबंदी हटा दी गई है.
स्कूलों में 50 प्रतिशत शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की उपस्थिति रहेगी. इसके साथ ही राज्य तथा राष्ट्रीय व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण, व्यावसायिक प्रदर्शनी शुरू होगी.
सरकारी व निजी ग्रंथालय शुरू होंगे. पी.एचडी. और स्नातकोत्तर साइंस लैब व प्रायोगिक गतिविधियों का भी शुभारंभ होगा. विवाह में अधिकतम 50 और अंत्येष्टि में 20 लोगों की उपस्थिति की अनुमति बरकरार रखी गई है.
साप्ताहिक बाजार सुबह 9 से रात 9 बजे तक रहेंगे. मनोरंजन की दृष्टि से बगीचे, उद्यान, सार्वजनिक मैदान शुरू होंगे.