बच्चों के लिए किले बनाने की स्पर्धा का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_426.html
नागपुर। महाल क्षेत्र के बच्चों के लिए काम करने वाली शुभंकरोती संस्था की ओर से प्रति वर्ष दिवाली के उपलक्ष्य में शिवकालीन व काल्पनिक किले बनाने की स्पर्धा का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष कोरोना प्रादुर्भाव के कारण यह स्पर्धा नियम व शर्तों के साथ आभासी पद्धती से आयोजित की जा रही है।
पुरस्कार वितरण 22 नवंबर को होगा। अधिक जानकारी के लिए स्पर्धा संयोजक मनोज वैद्य, संघ कार्यालय के पास महाल से संपर्क किया जा सकता है।
स्पर्धा में पंजीयन कराने के बाद तैयार किये गये किले की दोनों साइड का फोटो 17 नवंबर के पहले प्रतिक पत्राले के वाट्सएप नंबर 9130911131 पर भेजी जा सकती है।