Loading...

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से मिले दिलीप पनकुले

मार्च तक कारोना पर नियंत्रण : राजेश टोपे

नागपुर। राकांपा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश के सचिव दिलीप पनकुले ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से मुलाकात कर उन्हें नागपुर शहर के कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत कराया। 

दिलीप पनकुले ने राजेश टोपे से अपील की कि वे अस्पतालों पर अंकुश रखने के लिए कदम उठाएं तथा जनता की सुविधार्थ औषधियां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराएं। 

जनता ने अपना तथा परिवार के स्वास्थ्य का ध्यान रखना जरूरी है। नागपुर में कोरोना नियंत्रण में होने पर टोपे ने समाधान जताया। उन्होंने राकांपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना नियंत्रण हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। 

पनकुले ने टोपे को बताया कि आम मरीज की ओर भी गंभीरता से ध्यान देना जरूरी है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने आशा जताई कि आगामी मार्च तक कारोना नियंत्रण में आ जाएगा।

समाचार 6882214391312963461
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list