Loading...

नोटरीज़ को न्याय दिलाने करेंगे प्रयास : एड. शेख

महाराष्ट्र एंड गोवा नोटरीज़ एसोसिएशन का  सत्कार एवं चर्चासत्र कार्यक्रम सम्पन्न

नागपुर। जिल्हा न्यायालय नागपुर में नोटरीज़ भाईयों की समस्याओं को लेकर नागपुर महाराष्ट्र एंड गोवा नोटरीज़ एसोसिएशन के विदर्भ रीज़न के नवनियुक्त अध्यक्ष व सम्पूर्ण महाराष्ट्र एंड गोवा के नवनियुक्त प्रवक्ता एड. व नोटरी अशफ़ाक़ शेख ने नोटरीज़ मीटिंग का आयोजन किया। 

इस नोटरीज़ मीटिंग मे मुख्य अतिथि के रूप में जिला वकील संघटना के अध्यक्ष वरिष्ठ एड. कमल सतुजा, सचिव एड. नितिन देशमूख, पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ एड. प्रकाश जैसवाल का सत्कार किया गया। अन्य अतिथियों में एड. रणजीत सारदे व एड. राजेश नायक का भी सत्कार किया गया। 

नवनियुक्त विदर्भ रीज़न के अध्यक्ष व सम्पूर्ण महाराष्ट्र व गोवा के प्रवक्ता एड. अशफाक शेख का सत्कार इस नोटरीज़ मीटिंग के मुख्य अतिथियों डी. बी. ए. अध्यक्ष एड. कमल सतुजा, सचिव एड. नितिन देशमूख, पूर्व अध्यक्ष एड. प्रकाश जैसवाल, एड. रणजीत सारदे के हाथों किया गया। 

सभी महानुभावों तथा वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे व सभी नोटरीज़ को एकता बनाकर व अपने सम्मान को ध्यान में रखते हुवे कार्य करने की सलाह दी। 

एड. अशफ़ाक़ शेख ने अपने सम्बोधन में कहा कि सम्पूर्ण विदर्भ के नोटरीज़ के नोटरीज़ संबंधित होने वाली हर प्रकार की बाधा को दूर करने व नोटरीज़ को न्याय दिलाने में प्रयासरत रहेंगे। 

शहर, तहसील कार्यालय के सामने बैठने वाले नोटरीज़ को पर्यायी व्यवस्था नही होने के कारण रोड़ पर बैठना पडता है। अतिक्रमण व ट्रैफिक विभाग का दस्ता आने के बाद जिधर उधर अफरातफरी का माहौल हो जाता है, इस कारण नागपुर जिल्हाधिकारी को निवेदन सौप कर, रोड पर बैठने वाले नोटरीज़ की कलेक्टर कंपाउंड या तहसील कंपाउंड में बैठने की पर्यायी व्यवस्था करने की माँग करेंगे। 

ज़रूरत पड़ने पर डीबीए की भी मदद लेंगे, लेकिन सड़क पर बैठने वाले अपने नोटरी भाइयों को सम्मान से बैठाने की व्यवस्था करने का भरपूर प्रयास करेंगे। ताकि नोटरीज़ भाइयों को भविष्य में अफरा तफरी का सामना ना करना पढ़े। 

जिला वकील संघटना के अध्यक्ष एड. कमल सतुजा और सचिव एड. नितिन देशमुख ने भी जिला न्यायालय में नई बिल्डिंग बन जाने के बाद नोटरीज़ के लिए बैठक की व्यवस्था की बात को स्वीकार किया। 

मंच संचालन एड. अभिमन्यु समर्थ ने किया व आभार एड. सी. डी. राउत ने माना। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नोटरीज़ ऐड. आशीष देशराज, एड. शेखर पराते, एड. शक्ति एस. कुमार, एड. साहिल कश्यप, एड. कमलेश गुरबाणी सहित अन्य ने सहयोग दिया व कार्यक्रम को सफल बनाया। 

नोटरीज़ मीटिंग में प्रमुखता से नोटरीज़ एड. जाम्भूलकर, एड. लतीफ फारूकी, एड. एम. ए. चौधरी, एड. अजय गंगोत्री,  एड. मनोज विन्चुरकर, एड. पोरकुटे, एड. मिसाब हैदरी, एड. सेडाम, एड. अरचना जैसवाल, एड. शम्मी विनाद, एड. संपदा घोड़की, एड. सोफिया मेश्राम, एड. शारदा भिवगड़े, एड. मृणाल घाटे, एड. मेश्राम व अन्य नोटरीज़ ने इस मीटिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम को सफल बनाया। 
समाचार 1611420459249996196
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list