अर्चना कोट्टेवार कला क्रीड़ादूत की सहसंयोजक
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_41.html
नागपुर। महाराष्ट्र में कला और खेल प्रेमियों को मंच प्रदान करने वाली संस्था कला क्रीड़ा दूत फाउंडेशन ने अर्चना कोट्टेवार को नागपुर डिवीजन के सह - संयोजक नियुक्त किया है.
नागपुर जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन (एनडीएए) की महिला समिति की प्रमुख अर्चना को कला क्रीड़ा दूत फाउंडेशन के अध्यक्ष शेख चांद पी. ने नियुक्ति पत्र दिया.
प्रशांत विद्यालय में कार्यरत अर्चना की राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. वे महाराष्ट्र एथलेटिक्स एसोसिएशन के तकनीकी रेफरी हैं.
उनकी नियुक्ति पर आरटीएम नागपुर विवि के खेल निदेशक डॉ. शरद सूर्यवंशी, एनडीएए के प्रभारी अध्यक्ष गुरुदेव नागराले, उपाध्यक्ष व नगरसेवक नागेश सहारे, शेखर सूर्यवंशी, डॉ. संजय चौधरी, डॉ. आदित्य सोनी, प्रा.बंटी प्रसाद यादव, रामचंद्र वाणी आदि ने बधाई दी.