Loading...

बिजली आपूर्ति और ग्राहक सेवा को प्राथमिकता

ऊर्जामंत्री डॉ. नितिन राऊत ने दिलाया विश्वास  

नागपुर। ऊर्जामंत्री पद का पदभार स्विकार करने के बाद महावितरण व महानिर्मिती कम्पनी के मुख्यालय मुंबई स्थित प्रकाशगढ़ को ऊर्जामंत्री ना. डॉ. नितीन राऊत ने पहली ही बार भेट दी। 

इस दौरान यहां हुई बैठक में लौटते मानसून के कारण राज्य में कुछ स्थानों पर बिजली यंत्रणा को हुए नुकसान की समीक्षा तथा राज्य भर में बिजली आपूर्ति सहित विविध मुद्दों पर चर्चा हुई। 

ऊर्जामंत्री ने विश्वास दिलाया है कि आगामी रबी के मौसम में कृषि पंपों को अखंडित बिजली आपूर्ति होगी। राज्य का बिजली क्षेत्र फिलहाल प्रतिकूल परिस्थिती में विविध संकटों का सामना कर रहा है तब भी सुचारू बिजली आपूर्ति और ग्राहक सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं हो, इस संबंध में पूरी तरह से सावधानी बरतने का आह्वान भी ऊर्जामंत्री ने विभाग से किया है। 

बैठक में ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव और महावितरण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक असीमकुमार गुप्ता, महापारेषण के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक दिनेश वाघमारे, महानिर्मिती के अध्यक्ष व व्यवस्थापकीय संचालक संजय खंदारे, एमएसईबी सूत्रधारी कंपनी के सलाहकार उत्तमराव झाल्टे तथा चारों बिजली कम्पनियों के संचालकगण उपस्थित थे। 

इस बैठक में राज्यभर के सह प्रबंध संचालक, प्रादेशिक संचालक तथा मुख्य अभियंता भी वीडियो कॉन्फरेन्सी के माध्यम से बैठक में ज्वाइन हुए थे।  ऊर्जा मंत्री डॉ. नितिन राउत ने बिजली विभाग से संबंधित विभिन्न मुद्दों की समिक्षा करते हुए अधिकारियों से कार्य के दौरान आनेवाली समस्याओं की जानकारी ली तथा उन्हें हल करने के लिए प्रोत्साहित किया।

समाचार 1320057899914573800
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list