Loading...

चार पीढ़ियों ने श्रीमद्भागवत कथा का किया श्रवण

नागपुर। पुरुषोत्तम मास के उपलक्ष्य में यशोधरा नगर, हिंगणा रोड़ स्थित श्रीकृष्ण भवन में, सोशल डिस्टेंसिनग के पालन के साथ, हिरणवार परिवार के यजमानत्व में भागवताचार्य प. नंदकिशोर पांडेय के मुखारविंद से हिरणवार परिवार की चार पीढ़ियों ने श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया। 

भागवत की महत्ता बताते हुए आचार्य ने कहा कि श्रीमद्भागवत का भारतीय शास्त्र - ग्रंथो में अन्यतम स्थान हैं। इसे उपनिषद भी कहा गया है। 
इसके जीवनदायी उदात्त आध्यात्मिक तत्व किसी व्यक्ति, जाती, धर्म, सम्प्रदाय या देश के लिए न होकर अखिल विश्व की समग्र मानवजाति के लिये है। वस्तुतः श्रीमद्भागवत का संदेश सार्वजनीन हैं। 
यह हमें अवसाद से आनंद की ओर ले जाती हैं। खंड से अखंड की ओर, हताशा से आशा की ओर तथा अपूर्ण से पूर्ण की ओर जाने की हमें प्रेरणा प्रदान करती है। 

ज्ञान - भक्ति और कर्म की त्रिधारा को अपने में समेटे हुए श्रीमद्भागवत हमें समत्वयोग का पाठ पढ़ाती हैं। यह परमरस का असीम सागर है। इसके श्रवण से परम शांति व आनंद की प्राप्ति होती हैं। 

इस अवसर पर शुकदेव कथा, ध्रुव कथा, प्रह्लाद चरित्र, श्रीकृष्ण जन्मकथा, मधुर  लीला, नंदउत्सव, गवर्धनलीला, छप्पनभोग, रुक्मिणी मंगल व सुदामा चरित्र की कथा आचार्य ने विस्तार से कही, जिसका आनंद उपस्थित भक्तों ने लिया। 

इस कथा का आनंद सैकड़ों भक्तों ने घर बैठे ऑनलाइन कथा श्रवण का आनंद लिया।  

व्यास पूजन बालकिशन लक्ष्मण हिरणवार, श्रीमती मीरा हिरणवार, अनिल हिरणवार, श्रीमती सुनीता हिरणवार, शिवम हिरणवार, श्रीमती संचिता हिरणवार, अशोक कटारिया, श्रीमती सीमा कटारिया, रोहित कटारिया, हेमलता पाली, रवीना पाली, भूषण सीरिया, प्रीति फुलसुंगे, कार्तिक फुलसुंगे ने किया।
धार्मिक 1546708353311803190
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list