बिदाई...
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_380.html
फेरे होने के बाद बेटी की बिदाई की तैयारी हो रही थी। चहल पहल हो रही थी, शोर गुल, हंसी मज़ाक हो रहे थे, कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था,
अचानक पड़ौस के घर में इतनी जोर से चीखने चिल्लाने की जो आवाज आई कि शादी के घर में सब चुप हो गए और जब सुना कि बहु ने आत्महत्या कर ली है यातनाओं से तंग आकर !
इधर डोली सज रही थी उधर अर्थी दोनों ओर फूल बरस रहे थे, सब मूकदर्शक से फटी
आंखों से देख रहे थे, आंसू बह रहे थे .......
बेटियां बिदा हो रही थी .....?????
- रति चौबे, नागपुर, महाराष्ट्र