Loading...

श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर ने प्लाज्मा एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन

नागपुर। कोरोना महामारी के इस विपरीत दौर में श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर ने 50 दिन के अन्नक्षेत्र के पश्चात, मंदिर अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुवे, प्लाज्मा बैंक के तहत प्लाज्मा डोनर्स को एक मंच पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। वे सभी बंधुओं को जो कोरोना से संक्रमित होने के पश्चात प्रभु कृपा से स्वस्थ हो गए हैं, वे सभी मान्यवरों से निवेदन किया गया है कि कृपया अपना प्लाज्मा जरूरतमंद रोगियों को देने हेतु उदारता से आगे आए। श्री पोद्दार ने कहा कि हम नागपुर के कुछ सेवाभावी ब्लड बैंकों के साथ मिल कर इस प्लाज्मा बैंक को जन जन तक पहुचाने का प्रयास करेंगे। कृपया सभी धर्मप्राण बन्धुओं  अपने आस पड़ोस में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों को प्लाज्मा देने हेतु प्रोत्साहित करें एवं हमारे इस सामाजिक सेवा उपक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। रविवार 11 ऑक्टोबर को प्रातः 9 से 1 बजे तक मंदिर सत्संग भवन में प्लाज्मा एवं ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है। पुनीत रामकृष्ण पोद्दार ने विनंती कि है की कृपया संभव हो तो साथ मे अपनी कोरोना पॉजिटिव वाली रिपार्ट लाने की कृपा करें। हमें विश्वास है आप सभी का प्रेम, स्नेह, सहयोग हमे इस सेवा उपक्रम को सफल बनाने में अवश्य प्राप्त होगा। तद हेतु मंदिर की और से इस सेवा उपक्रम का दायित्व निम्नलिखित बंधु संभालेंगे। कृष्णा सारड़ा 9021310031, मुकुंद सारड़ा 9930094011, राहुल सारड़ा 9225232314, कृपया आप इन से संपर्क कर अपना नाम, नंबर, पता, ब्लड ग्रुप नोट करवा देवे।

धार्मिक 7967581520247996563
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list