महाराजा अग्रसेन चौक पर किया ध्वजारोहण
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_373.html
नागपुर। अग्रसेन भवन गांधीबाग में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में हनुमानजी की पूजा - अर्चना के बाद संदीप बीजे अग्रवाल की अध्यक्षता में जयंती कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
विशेष अतिथि के रूप में सीए विजय अग्रवाल उपस्थित थे। अग्रसेन चौक पर ध्वजारोहण किया गया तथा अग्रसेन चौक स्थित महाराज अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
आज शनिवार शाम ५ बजे अग्रसेन भवन रविनगर में कोरोना मुक्ति यज्ञ रखा गया है। जयंती उपलक्ष्य में प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। कोषाध्यक्ष हजारीलालजी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
जयंती कार्यक्रम में आनंद मेहाडिया, दीपक अग्रवाल, सचिन अग्रवाल, अशोक अग्रवाल (आकोटवाले), कैलास लिलडिया, उषा जैव, सुनीता भारूका, संतोष भारूका, डॉ. अग्रवाल, अभय अग्रवाल, रमेशचंद्र राजेश अग्रवाल, पवन जाजोदिया, अमित गुप्ता, पवन भालोटिया, संजय पचेरीवाला, सुनील अग्रवाल, गिरधारी अग्रवाल, चंदादेवी अग्रवाल, गोविंद बंसल, रामचरण बंसल, डॉ. सज्जनकुमार अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।