केंद्रीयमंत्री गडकरी ने किया निर्वाचितो का सत्कार
नागपुर। व्यापारियों की अग्रणी संस्था नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स के वर्ष 2020 - 21 के कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुये। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्री नितीन गडकरी के निवास स्थान पर भेंट दी।
नितीन गडकरी ने चेंबर के पुनः निर्वाचित अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया, उपाध्यक्ष संजय के. अग्रवाल, सचिव रामअवतार तोतला का दुपट्टा व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया। अध्यक्ष अश्विन मेहाड़िया ने नितीन गडकरी को चेंबर की गतिविधियों से अवगत कराते हुये एनएमआरडीए के लंबित मामलों पर प्रतिवेदन दिया तथा उन्हें जल्द से जल्द यथाशीघ्र निपटाने का आग्रह किया।
साथ ही उन्होंने को नागपुर को व्यापारिक हब बनाने पर नितीन गडकरी से चर्चा की तथा उन्हें चेंबर को भेंट देने का आमत्रंण दिया। नितीन गडकरी ने चेंबर के अध्यक्ष द्वारा दिये गये सुझावों को ध्यान से सुना एवं जल्द से जल्द उन्हें अमल में लाने का आश्वासन दिया तथा उन्होंने जल्द ही निकट भविष्य में चेबर को भेंट देने की स्वीकृति प्रदान की। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य गिरीश व्यास उपस्थित थे।