वीआईए महिला विंग का हुआ खादी फैशन शो
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_353.html
नागपुर। विदर्भ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की महिला विंग की ओर से खादी फैशन शो का आयोजन किया गया। खादी से जुड़े लोग इसमें शामिल हुए और एक से बढ़कर एक उत्पाद पेश किए।
कार्यक्रम में १२ डिजाइनर शामिल हुए। मुख्य अतिथि केवी आईसी के संभागीय निदेशक सी.पी. कापसे थे। वीआईए, अध्यक्ष सुरेश राठी ने कहा कि खादी को बढ़ाया देने के लिए नई - नई सोच आ रही है और इसका लाभ भी मिला रहा है।
अभिनेत्री पूजा बैनर्जी ने सभी को शुभकामनाएं दी। बेस्ट, वीडियो क्लिप के लिए नरूल पटेल की पहला और मल्लिका मानवेंद्र को दूसरा पुरस्कार दिया गया।
डिजाइनर श्रेणी में दुर्गेश दीक्षित विजेता तथा रूपिंदर चटवाल रनरअप रहे। मॉडल श्रेणी में शिवानी गोरले विजेता रहीं तो श्यारी मेघे उप विजेता रहीं। घटा शिवहरे, रीना गुलहाटी, कविता बंसोड स्पर्धा में शामिल हुई।
डिजाइनर श्रेणी में विधि शर्मा, मुस्कान मनशरमाने और नताशा बारापात्रे शामिल हुई। मधुमाला सिंह, नीलम बोवाडे, शिखा खरे ने सफलतार्थ प्रयास किए।
सुहास बुधे, सरला कामदार, प्रफुल्लता रोडे, सरिता पवार, चित्रा पराते, सईदा हक, अंजली गुप्ता, अनिता राव, वंदना शर्मा, पूनम लाला उपस्थित थे।