Loading...

जमाअत ए इस्लामी हिंद का उत्कृष्ट आयोजन

30 अक्तूबर को भव्य एच्छिक रक्तदान शिविर

जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर, मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया नागपुर और यूथ विंग नागपुर का संयुक्त उपक्रम

नागपुर। पैगंबर हजरत मोहम्मद स. अ. व. ने अपने संपूर्ण जीवन में मानव सेवा को सर्वेपरि रखा और अपने अनुयायियों को भी इस के लिए प्रेरित किया. आप स. अ. व. ने कहा कि, 'तुम्हारे बीच सबसे अच्छा वह व्यक्ति है, जो मानवता के लिए सबसे अधिक लाभकारी हो'. 

इस सिलसिले में जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर पिछले 12 वर्षों से ‘एच्छिक रक्तदान शिविर' का आयोजन करते आ रही है. 'ईद मिलादुन्नबी' के अवसर पर जमाअत ए इस्लामी हिंद नागपुर, मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया नागपुर और यूथ विंग नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में भव्य ऐच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन 30 अक्टूबर शुक्रवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 5 स्थानों में किया जा रहा है. 

जाफर नगर, अवस्थी नगर चौक के न्यू चोपड़े लान मे, मोमिनपुरा की मोहम्मद अली सराय के पास स्थित मुस्लिम लाइब्रेरी, फव्वारा चौक की चित्रा टॉकीज के पास सम्राट बेरिंग, हसनबाग के मुकद्दम चौक की उस्मानिया मस्जिद के पास, लश्करीबाग चार खंबा चौक में स्थित किदवई स्कूल तथा कामठी गुजरी बाजार की अंजुमन जियाउल इस्लाम लाइब्रेरी स्थानों में रक्तदान शिविर आयोजित किए जा रहे हैं. 

महिलाओं के लिए रक्तदान की व्यवस्था पर्दे के साथ अलग से रखी गई है. रक्त संकलन कार्य में ब्लड बैंक की टीमों में इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, डागा मेमोरियल हॉस्पिटल, जीवन ज्योति, अमन ब्लड बैंक नागपुर के साथ यूथ विंग सदस्य, मेडिकल सर्विस सोसायटी ऑफ इंडिया नागपुर के चिकित्सकों का एक दल चिकित्सीय सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा. 

शुक्रवार 30 अक्तूबर को विभिन्न स्थानों में भव्य एच्छिक रक्तदान शिविर के आयोजकों ने रक्तदान करने वालों से अपील की है कि अत्यधिक संख्या में ऐच्छिक रक्त दान कर इन शिविरों को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे.

सामाजिक 5318885010415939083
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list