अब प्रतिदिन नागपुर से पुणे शिवशाही बस प्रारंभ
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_34.html
नागपुर। एसटी महामंडल ने नागपुर से पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी दिए है। नागपुर गणेशपेठ बस डिपो से प्रतिदिन पुणे के लिए 24 बसें आवागमन करेंगी। पुणे के लिए शिवशाही की पहली फेरी अब दोपहर एक बजे प्रारंभ होगी। यह बसें 1380 रुपए में नागपुर - पुणे - नागपुर चलेंगी। यात्रा के दौरान पूरी सावधानी बरती जाएगी और स्टाफ भी सीमित ही रखा जाएगा। सफर के
पहले व बाद में गाड़ी को सोडियम हाइपोक्लोराइड से सैनिटाइज किया जाएगा। बस में पर्दे नहीं रहेंगे और एसी 25 से कम नहीं किया जाएगा। नागपुर से पुणे व पुणे से नागपुर के लिए बस दोपहर 1.00 और 3.00 बजे, शाम 4.00, 4.30, 5.00, 5.30, 6.00, 6.30, 7.00 एवं रात 8.00 व 9.00 बजे चलाई जाएगी. किराए में कोई वृद्धि एसटी महामंडल के नागपुर विभाग के नियंत्रक एन. बेलसरे ने कहा कि यात्रियों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एसटी महामंडल ने प्रतिदिन 11 बसें चलाने का निर्णय लिया है. किराया पहले की तरह ही रहेगा. सफर में पूरी तरह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा.