दिनेश बंग द्वारा दिव्यांग को झेरॉक्स मशीन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_331.html
नागपुर। हिंगणा तहसील के रायपुर ग्राम से प्रज्ञा सुनील वानखेड़े को जिला परिषद समाज कल्याण विभाग द्वारा डीबीटी योजना के तहत स्वरोजगार के लिए झेरॉक्स मशीन दी गई थी।
लाभार्थियों से बात करते हुए, जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग ने कहा, 'मैं हमेशा अपने निर्वाचन क्षेत्र में दिव्यांग भाइयों और बहनों के साथ रहूंगा और उनके स्वरोजगार के मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करूंगा।'
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के तहसील अध्यक्ष प्रवीण खाड़े, पंचायत समिति सदस्य सुनील बोंदाडे, रायपुर के सरपंच प्रेमलाल भलावी, उप सरपंच दीपावली कोहाड़, ग्राम पंचायत सदस्य सिराज शेटे, जावेद महाजन, मुकेश कथलकर, मनीष उमाळे, श्याम चानपुरकर ग्राम सेवक वाभीटकर सुमनबाई जळीत सहित अन्य उपस्थित थे।