किसान संतरा और मौसंबी के फसल बीमा का लाभ लें : जिलाधिकारी
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_33.html
नागपुर। जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे ने आह्वान किया है कि भारत सरकार व महाराष्ट्र सरकार पुरस्कृत प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत नागपुर जिले के लिए संतरा और मौसंबी फसलों का फसल बीमा निकालने के लिए तय समय के पहले किसान लाभ लें। मौसंबी फसलों के लिए ३१ अक्टूबर और संतरा फसलों के लिए ३० नंवबर तक समय रखा गया है। जिलाधिकारी ने सोयाबीन, कपासव धान की समीक्षा करते हुए कहा कि योजना अंतर्गत किसानों को अच्छा बाजार, माल को योग्य भाव दिलाने पर जोर दिया जा रहा है। जिस कारण किसानों को कौन सी फसल लेनी है, कौन सी फसल कौन से विभाग में लेना आवश्यक है। फसल को योग्य भाव कैसे मिलेगा, इसके लए जिले में योग्य जानकारी का संकलन हो, यह अपेक्षा व्यक्त की। बुधवार को कृषि विभाग के रची फसल का नियोजन और खरीफ फसल की समीक्षा बैठक वनामति कार्यालय में हुई। बैठक में नागपुर जिले के लिए लागू फल फसल बीमा योजना अंतर्गत संतरा व मौसंबी फसलों के बीमा बाबत किसानों को अवगत कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में नवासी उपजिलाधिकारी रवींद्र खजांजी, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी डॉ. मिलिंद शेंडे, आत्मा के प्रकल्प अधिकारी डॉ. नलिनी भोयर, कृषि विद्यापीठ के उद्यान विधा प्रमुख डॉ. आर.पी. गजभिये, प्राचार्य अर्चना कडू, जिला उपनिबंधक ए.बी. कडू, पणन मंडल के उप महा व्यवस्थापक गवले सहित विविध विभागों के प्रमुख उपस्थित थे।