Loading...

महाराष्ट्र राज्य में शुरू हुए जिम व्यायाम शाला

नागपुर। राज्य सरकार ने रविवार से शुरू हुए व्यायाम शालाओं (जिम) के परिचालन को लेकर दिशा - निर्देश (एसओपी) जारी किए हैं. जिम मालिको व कसरत के लिए आने वाले लोगों को इन दिशा - निदेर्शों का पालन करना जरूरी होगा. 

सरकार के निदेर्शों के तहत जिम के भीतर मास्क लगाना अनिवार्य होगा. जिम में एसी का तापमान 24 से 30 डिग्री सेल्सियस रखना होगा, जबकि आर्द्रता 40 से 70 प्रतिशत के बीच रखनी होगी. 

व्यायाम के लिए आनेवालों के लिए अलग - अलग समय व हर बैच में लोगों की संख्या सीमित रखनी होगी, जिससे सामाजिक दूरी के नियम का पालन हो सके. जिम में रिकार्डेड गाने बजाने की छूट होगी. 

जिम परिसर, उपकरण, प्रवेश व निकास द्वार को नियमित रुप से सैनिटाइज करना होगा. सांस लेने में तकलीफ न हो इसलिए कपड़े के मास्क लगाने की छूट दी गई है. एन - 95 मास्क से सांस लेने में तकलीफ की आशंका के मद्देनजर यह छूट दी गई है. जिम के अंदर सामाजिक दूरी से जुड़े नियमों का पालन करना जरूरी होगा. 

एक अधिकारी के मुताबिक जिम में समूह में व्यायाम नहीं किया जा सकेगा. फिलहाल जिम में स्टीम व शावर की सुविधा नहीं होगी. 65 साल से अधिक उम्र वाले और 10 साल से कम उम्र के बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं का जिम में प्रवेश वर्जित होगा. 

जिम मालिक को कसरत के लिए हर किसी के लिए 4 वर्गफुट की जगह उपलब्ध करानी होगी. जिम के भीतर लॉकर की सुविधा का इस्तेमाल किया जा सकेगा बशर्ते वहां पर जगह पर्याप्त हो ताकि सामाजिक दूरी से जुड़े नियमों का पालन हो सके. व्यायाम उपकरण से व्यायाम करने वाले को 6 फुट की दूरी रखनी होगी. एक ही चटाई का कई लोग इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. 
स्वास्थ्य 3076348189941299854
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list