पुलिस थानों में शिकायत निवारण शिविर
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_316.html
नागपुर। पुलिस आयुक्त अमितेशकुमार के निर्देश पर कानून व्यवस्था अथवा अपराध से जुड़े नागरिकों की समस्या और शिकायतों का वक्त पर निपटारा करने के लिए शनिवार से पुलिस थानों में शिकायत निवरण शिविर की शुरुआत की गई है।
शनिवार को ५ थानों में संबंधित डीसीपी की उपस्थिति में नागरिकों की शिकायतों को सुना गया। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने थानेदारों को अवैध धंधों का सफाया करने के बाद प्रत्येक नागरिकों की समस्याओं अथवा शिकायत पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने किसी भी मामले में टालमटोल अथवा विलंब किए जाने की प्रवृत्ति को टालते हुए तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। इस मंशा के तहत ही हर थाने में शिकायत निवारण शिविर आयोजित किए जाएंगे।
शनिवार को जोन एक के तहत बजाजनगर, दो के तहत सदर, तीन के तहत लकड़गंज, ४ के तहत वाठोड़ा तथा ५ के तहत जरीपटका थाने में ऐसे शिविर आयोजित किए गए। जोन के डीसीपी ने थानों में पहुंचकर शिकायतों की सुनवाई की।
बताया गया है कि आगामी शनिवार से हर थाने में सुबह ११ बजे शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा। इसमें संबंधित थाने के पुलिस निरीक्षक और एसीपी मौजूद रहेंगे। संबंधित जोन के डीसीपी किसी भी एक थाने में उपस्थित रहेंगे। पुलिस आयुक्त ने शिविर में आने वाली शिकायत अथवा समस्या को प्राथमिकता के साथ निपटाने के निर्देश दिए हैं।
बताया गया कि शिविर में आने वाली शिकायतों पर डीसीपी के अलावा संबंधित थाने के अति. आयुक्त भी निगरानी रखेंगे। जिससे पुलिस कार्रवाई करने में टालमटोल नहीं कर पाएगी।