सेंट पॉल जूनियर कॉलेज की उपलब्धि
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_291.html
नीट परीक्षा के अव्वल विद्यार्थियों का किया सत्कार
नागपुर। हुडकेश्वर स्थित सेंट पॉल जूनियर कॉलेज व सेंट पॉल सीनियर सेकंडरी के नीट परीक्षा में प्रथम क्रमांक लानेवाले विद्यार्थियों का सत्कार किया गया.
विदर्भ के प्रथम स्मित वाल्के ने कुल 720 में से 685 अंक लेकर अखिल भारतीय स्तर पर 470 वां क्रमांक प्राप्त किया हैं. वही मानसी श्रीराव ने 681 अंक लेकर द्वितीय क्रमांक प्राप्त किया. इसमें 300 विद्यार्थी सेंट पॉल से हैं. जिन्होंने नीट की परीक्षा उत्तीर्ण की है.
विद्यार्थियों ने कठिन परिश्रम व पालकों के सहयोग और शिक्षकों के नियमित पाठ्यक्रम को स्मृति चिन्ह व पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में संस्था के संचालक डॉ. राजाभाऊ टाकसाले, प्राचार्या देवांगना पुंडे, पर्यवेक्षक जितेंद्र मुर्ति ने विद्यार्थियों की सराहना की.