नागपुर में भूकंप का झटका किया महसूस !
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_288.html
नागपुर। नागपुर शहर को भूकंप के मामले में सबसे सुरक्षित शहर माना जाता है लेकिन विगत १ वर्ष के भीतर यह दूसरा मौका है जब नागपुर शहर में भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया है। इसके चलते कई लोगों में भय व्याप्त हो गया है।
आज मंगलवार २७ अक्टूबर तड़के ४.१० बजे जब अधिकांश शहरवासी गहरी नींद में सो रहे थे उस समय नागपुर की धरती कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता महज ३.३ होने के कारण हालांकि किसी को इस भूकंप का अहसास नहीं हुआ लेकिन कई लोग खबर सुनकर डर जरूर गए हैं।
नैशनल सेंटर सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार नागपुर में आज सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता ३.३ रही जबकि डेप्थ १५ कि.मी. रही। यह भूकंप सुबह ४ बजकर १० मिनट और ५० सेकंड पर नागपुर के उत्तर - पूर्व में ९६ किमी दूर मध्यप्रदेश के सिवनी में दर्ज किया गया।
समाचार लिखे जाने तक इस भूकंप से किसी तरह के जान - माल के नुकसान की खबर नहीं है और न ही कोई अनुभवकर्ता सामने आया है।