श्रीकृष्ण नगर में प्लाज्मा डोनेशन कैम्प
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_27.html
नागपुर। जब से प्लाज्मा थैरेपी शुरू हुई है, अनेक मरीजों को फायदा भी पहुंचा है. कोरोना के गंभीर मरीजों को बचाने के लिए प्लाज्मा थैरेपी अत्यंत कारगर उपाय साबित हो रही है. इसे ध्यान में रखते हुए लॉयन आर्चिड, लाइफ लाइन ब्लड बैंक, सोहम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में वाठोडा स्थित श्रीकृष्णनगर के हनुमान मंदिर में 4 अक्टूबर को सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक प्लाज्मा डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया है. कोरोना से ठीक हुए लोगों से प्लाज्मा दान करने आह्वान श्रेया दांडेकर, उत्कर्ष दांडेकर, सोनिस वैरागडे, डॉ.हरीश वरभे, संजय अवचट ने किया है. इस अवसर पर प्रमुख रूप से महापौर संदीप जोशी, सांसद डॉ. विकास महात्मे, डॉ. उदय बोधनकर, राजे मधोजी भोंसले, डॉ. प्रशांत राहाटे, एड. संदीप खंडेलवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.