Loading...

सिंधु युवा फोर्स का उत्कृष्ट सामाजिक आयोजन

प्लाज्मा सैम्पल एवं रक्तदान कर किया सामाजिक दायित्व का निर्वाह

नागपुर। सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स द्वारा संस्थाध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी के नेतृत्व में साईं सतरामदास साईं खिलुराम ट्रस्ट, राजकुमार पंजवानी, ललित अंबवानी, राजेश कृपलानी, आकाश वाधवानी के सहयोग से रक्तदान शिविर का सफल  आयोजन समाधी साहिब जरीपटका में किया गया. डा. चंद्रशेखर पाखमोड़े एवं डा. हरीश वरभे के शुभ हस्ते दीप प्रज्वलित कर प्रार्थना गीत गाकर शिविर कि शुरुआत कि गयी थी. शिविर में पुरुषों और महिलाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर सामाजिक दायित्व का निर्वाह किया साथ ही कोविड - 19 से ठीक हुए 37 लोगों का प्लाजमा डोनेशन हेतु ऐंटिबाडी चेक करने के लिए उनका ब्लड सैंपल शिविर में संकलित किया गया. हेल्प फॉर गुड के आशुतोष पुनियानी, डा. समीर केदार, डा. अक्षता शर्मा, जुही सेठी का शिविर सफल बनानें में सहयोग प्राप्त हुआ. शिविर सफल बनाने के लिए ज्योती सचदेव, स्वाती वासवानी, पिंकी जयसिंघानी, नीलम कल्यानी, काजल हेमराजानी, सिमरन साधवानी, समता खुशालानी, शोभा आनंदानी,  ओमप्रकाश बतरा, महेश केवलरामानी, प्रदिप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहुजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, सोनु चेलानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, दिपक वाधवानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश हरीराम केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदिश केवलरामानी, प्रकाश आंनदानी, जीतु लालवानी, मयुर क्रिशनानी, गुल वासवानी, तुलसी सचदेव, दिलिप मीरानी, नंदलाल जयसिंघानी, प्रकाश लालवानी, धवल विधानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दिपक आडवानी, प्रदिप चावला, नितिन ढोलवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, रोहित चौधरी, महेश लालवानी, मनोज जानियानी,  चेतन उत्तवानी, नंदलाल वासवानी, सुनील मोटवानी, अमर कटारिया, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट ने प्रयास किया.
सामाजिक 6024992853295007507
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list