Loading...

किसानों के जीवन में आर्थिक परिवर्तन आएगा

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किसान रेल को किया रवाना  

नागपुर। केंद्रीय सड़क परिवहन, हाईवे और केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगमंत्री नितीन गडकरी ने ऐसा प्रतिपादन किया है कि विदर्भ का संतरा और सब्जियों का परिवहन रेल यातायात के माध्यम से किफायती दरों में होने के कारण किसानों का कृषि माल के परिवहन का खर्च कम होगा और उन्हें आर्थिक लाभ होगा। साथ ही उनके जीवन में आर्थिक परिवर्तन आएगा। 

मध्य रेल्वे के नागपुर मंडल द्वारा संचालित नागपुर - आदर्श नगर नई दिल्ली इस विशेष किसान रेल द्वारा 205 टन संतरे की पहली खेप नई दिल्ली के लिए रवाना करने के लिये केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों वीडीओ कॉन्फरेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। 

इस ट्रेन का काटोल, नरखेड, पांढुर्णा, बैतुल व इटारसी में स्टापेज फल और सब्जी - भाजी की रेलवे के मार्फत ढुलाई करने वाले किसानों को रेलवे परिवहन का अनुदान, ढुलाई का पंजीयन कराते ही केंद्रीय अन्न प्रक्रिया उद्योग मंत्रालय द्वारा दिया जाना मंजूर किया गया है । 

इस कारण रेल्वे परिवहन में 50 प्रश छूट किसानों को मिलेगी ही। यह स्पष्ट करते हुए गडकरी ने कहा कि महाराष्ट्र शासन द्वारा हाल ही में मंजूर किये गये नागपुर ब्रॉडगेज मेट्रो प्रकल्प से भविष्य में नागपुर जिले के कामठी, कन्हान, हिंगणा जैसे स्थलों तथा भंडारा, वर्धा जैसे शहरों से भी कृषि माल की ढुलाई मेट्रो के माध्यम से संभव होगी।  

इस अवसर पर रामटेक के सांसद कृपाल तुमाने, वर्धा के सांसद रामदास तडस, राज्यसभा सांसद डॉ. विकास महात्मे ने भी अपने विचार रखे। इस ट्रेन से अपना माल भेजने के लिए किसानों को वेबसाइट पर लॉगिन का विकल्प उपलब्ध कराया है। जिसमें दो विकल्प उपलब्ध हैं। 

पहला यह कि किसान निर्धारित संतरा किसान स्पेशल गाड़ी में पंजीकरण करा सकते हैं अथवा कोविड़ स्पेशल गाड़ी में। इसके अलावा संतरा उत्पादक किसान अपने अन्य किसी कृषि उत्पाद के लिए संपूर्ण रेक की मांग कर सकते। 

इस कार्यक्रम में राज्य के ऊर्जा मंत्री एवं नागपुर  के पालक मंत्री डॉ. नितिन राऊत, महापौर संदीप जोशी, विधायक विकास ठाकरे ने वीडियो लिंक के माध्यम से हिस्सा लिया। 

मंडल रेल प्रबंधक सोमेश  कुमार  ने सभी मंत्री तथा सांसदों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन), अनूप कुमार सतपथी, अपर मंडल रेल प्रबंधक (प्रशासन) जय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (टेकनिकल) मनोज तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णनाथ एस. पाटिल, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक आशुतोष श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल (समन्वय) अभियंता पवन पाटिल एवं शाखाधिकारी उपस्थित थे।
योजना 302098768843199501
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list