इस प्रयोग से बढ़ेगा राजस्व एवं चोरी होगी कम
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_235.html
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को आर्य ने लिखा पत्र
नागपुर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष वेदप्रकाश आर्य ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर एक प्रयोग करने को कहा है. जिसमें उन्होंने दावा किया है कि अगर रायल्टी कम कर दी जाएगी तो राजस्व की चोरी भी कम हो जाएगी.
पूरे राज्य भर में ईंट, गिट्टी, मुरुम, रेती में रायल्टी की भारी चोरी होती है जिससे सरकार को करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है. राज्य में गिट्टी, मुरुम और ईंट पर 5 प्रतिशत क्युबिक फुट रायल्टी ली जाती है.
एक ट्रक में करीब 600 फुट मटेरियल होता है जिसके हिसाब से रायल्टी 3 हजार रुपये होती है. वहीं रेती ठेकेदार 1 हजार रुपये प्रति टन के हिसाब से रायल्टी लेता है. फिलहाल भारी रायल्टी के चलते 90 फीसदी रायल्टी की चोरी विविध विभागों से मिलीभगत के चलते किया जा रहा है. इसमें आरटीओ, पुलिस, ट्राफिक पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं.
उन्होंने लिखा है कि अगर गिट्टी, मुरुम और ईंट पर रायल्टी 100 रुपये क्युबिक फुट किया गया तो राज्य को करोड़ों का राजस्व बढ़ सकता है. वहीं रेती की रायल्टी 500 रुपये टन की जाए तो चोरी भी रुक जाएगी और सरकारी खजाने में राजस्व काफी बढ़ जाएगा. आर्य के अनुसार, रेती सप्लायरों का कहना है कि वे आरटीओ के अलावा रेती घाट से गंतव्य तक रास्ते में जितने पुलिस थाना, ट्राफिक और तहसील से ट्रक गुजरता है उन्हें रुपये दिया जाता है.
अकेले नागपुर में करीब 1 हजार ट्रक चलते हैं, मतलब आरटीओ, पुलिस, राजस्व विभाग के अधिकारियों की देन जाती है. उन्होंने लिखा है कि जब नागपुर मनपा ने कई वस्तुओं पर आक्ट्राय कम किया था तो उन वस्तुओं पर राजस्व तीन से चार गुना बढ़ गया था.
रेती व अन्य गौण खनिजों पर रायल्टी कम करने का प्रयोग पहले एक वर्ष तक किसी एक जिले में किया जाना चाहिए. अगर राजस्व बढ़ता है तो सरकार पूरे राज्य में इसे लागू कर सकती है. उन्होंने मुख्यमंत्री से इस पर विचार करने का निवेदन किया है.