Loading...

ज्ञानदीप संस्था का कोरोना काल में उल्लेखनीय योगदान : पालकमंत्री डॉ. राऊत

नागपुर। कोरोना काल में शासन व प्रशासन के साथ सेवाभावी ज्ञानदीप संस्था का उल्लेखनीय योगदान रहा है। ज्ञानदीप संस्था की ओर से दी गई ऑक्सिजन मशीन तथा वेंटिलेटर आदि सामग्री कोरोना मरीजों के लिए उपयुक्त साबित होगी। कोरोना को मात करने के लिये प्रभावी व परिणाम कारक उपाय योजनाओं के कारण मृत्यु व मरीजों की बढ़ती संख्या नियंत्रण में आई है। यह प्रतिपाद पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत ने विभागीय आयुक्त कार्यालय के सभागृह में ज्ञानदीप संस्था की ओर से आठ ऑक्सिजन यंत्र तथा वेंटिलेटर बी. कन्वर्टर मशीन, कॉन्ट्रैक्टर एण्ड बिल्डर असोसिएशन की ओर से कोविड मरीजों के लिए निःशुल्क दो एम्बुलेंस पालकमंत्री डॉ. नितीन राऊत के हस्ते सौंपी गई। इस अवसर पर विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, महानगरपालिका आयुक्त राधाकृष्णन जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी योगश कुंभेजकर, विदर्भ सिंचन विकास महामंडल के कार्यकारी संचालक जी. ओ. शेख, महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त जलज शर्मा, कॉन्ट्रैक्टर एण्ड बिल्डर असोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण महाजन, ज्ञानदीप संस्था के प्रभाकर वर्धने, बीसीके नायर, मोरेश्वर ढोबले, शिशुरोग तज्ञ डॉ. राजेंद्र सावजी आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

सामाजिक 6292984414452504488
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list