खादी ग्रामोद्योग आयोग की योजनाओं से उठाएं लाभ : नितिन गडकरी
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_20.html
कुंभार समाज सशक्तीकरण योजना अंतर्गत चाक व प्लंजर किया वितरण
नागपुर। एमएसएमई व खादी ग्रामोद्योग आयोग की ओर से कुंभार समाज के पुरुष व महिलाओं को प्रशिक्षण व स्वयंचलित चाक वितरण कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन व एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मिट्टी के आकर्षक डिजाइन की वस्तुओं की काफी मांग हैं, मिट्टी की परंपरागत वस्तुएं तैयार करते समय मूल्यवर्धन कर कुंभार समाज ने मिट्टी के उत्तम डिझाइन की वस्तुएं तैयार कर स्वयं की आय बढ़ाएं एवं विकास करने की बात कही। एमएसएमई व खादी ग्रामोद्योग आयोग की कुंभार समाज सशक्तीकरण योजना अंतर्गत चाक व प्लंजर वितरण किया गया। खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं भारत माता लोकसेवा प्रतिष्ठा की ओर से कुंभार प्रशिक्षण का कार्यक्रम लिया गया। गडकरी के सहयोग से एवं उनके निर्देशानुसार इस प्रशिक्षण वर्ग में ४० कुंभार को ४० चाक एवं १० कुंभार के एक गट को १ प्लंजर १० प्रश रकम भरकर शेष अनुदान स्वरूप में खादी ग्रामोद्योग व एमएसएमई मंत्रालय द्वारा प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर गडकरी ने रेलवे में कुल्हड में चाय देने की योजना के बारे में बताया। शहर में मिट्टी के बर्तनों में भोजन देने की पद्धति अब आगे बढ़ रही है। मिश्रीयुक्त दही मिट्टी के बर्तन में दिया जाता है। इसमें उत्तम डिझाइन वाली आकर्षक मिट्टी की मांग सतत बढ़ रही है। मिट्टी के बर्तनों को विविध आकार देकर तैयार किया जाता है। महात्मा गांधी एवं लालबहादूर शास्त्री जयंती के अवसर पर उन्होंने बताया गांव में आधारित अर्थव्यवस्था तथा लोगों का विकास करने साशन ने प्रधानता देना चाहिए। इससे गांव - गांव में रोजगार के नए अवसर निर्माण होकर बेरोजगारों को शहर की ओर भागने की आवश्यकता नहीं रहेगी। खादी ग्रामोद्योग आयोग की विविध योजनाओं की जानकारी देते हुए गडकरी ने लोगों से उन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। सावनेर तहसील के खापा में प्रशिक्षण कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फरन्स के माध्यम से उद्घाटन गडकरी के हाथों किया गया। कुही तहसील चापेगड़ी में कुंभार समाज का प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया गया। खापा व सावनेर में भी प्रशिक्षण कार्यक्रम लिया गया। दोनों प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक में ४० से अधिक कुंभार समाज के युवक, युवतियां व महिलाएं शामिल हुईं।