रेल कर्मचारियों को नागपुर मंडल रेल प्रबंधक ने किया प्रोत्साहित
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_2.html
नागपुर। मंडल रेल प्रबंधक सोमेश कुमार के शुभहस्ते मशाल ज्योति प्रज्वलित कर फिट इंडिया फ्रीडम रन का शुभारंभ किया गया था। मध्य रेल, नागपुर मंडल पर 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, 15 अगस्त को फिट इंडिया फ्रीडम रन के अंतर्गत इस अवसर पर मंडल खेलकूद अधिकारी एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णाथ एस. पाटिल इन्होने फिट इंडिया फ्री रन में सभी रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनो को सोशल डिस्टेन्सिंग का अनुपालन करने का आवाहन करते हुए तथा स्वयं स्वस्थ रहते हुए दौड़, रनिंग, वॉकिंग एवं योगा करने का आवाहन किया था. यह फिट इंडिया फ्रीडम रन 15 अगस्त से प्रारम्भ होकर 2 अक्टूबर तक यह अभियान निरंतर चला है। इस अभियान में रेल अधिकारियों, रेलकर्मचारीयों एव उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। यह फिट इंडिया फ्रीडम रन अभियान 50 कर्मचारियों से शुरू होकर 30 सितंबर तक प्रतिदिन 6000 इसमे जुड़ रहे है। एवं कुल 3,90,000 किलोमीटर साइकलिंग, दौड़, रनिंग, वॉकिंग एवं योगा का अभ्यास पूर्ण किया गया। जिससे उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता निर्माण होगी एवं उनका स्वास्थ अच्छा रहेगा तथा कोरोना संक्रमण के दौरान अपने स्वास्थ्य के लिए यह काफी उपयोगी साबित हुआ है इसका श्रेय मण्डल रेल प्रबन्धक सोमेश कुमार को जाता है जिन्होने स्वयं इस अभियान मे रोजाना हिस्सा लेकर इस अभियान की शुरुआत की तथा रेल अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों को स्वस्थ रहने हेतु प्रोत्साहित किया जिससे वे अपने दैनंदिन जीवन मे अपने स्वास्थ्य को अच्छा रख सके।