कोविड पश्चात पुनर्वास बाह्यरुग्ण विभाग उद्घाटित
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_193.html
नागपुर। जिलाधिकारी रविंद्र ठाकरे ने वानाडोंगरी स्थित दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ फिजिओथेरेपी में स्थापित किये गये कोविड पश्चात पुनर्वास बाह्यरुग्ण विभाग का उद्घाटन करने के पश्चात आयोजित समारोह में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण की तीव्रता भले ही कम हो रही हो तब भी जिले में इस बीमारी से मुक्त हुए मरीजों की संख्या बड़े पैमाने पर है।
इन कोरोनामुक्त हुए मरीजों की स्वास्थ्य विषयक समस्याओं का निराकरण व उस पर उपचार के लिए दत्ता मेघे आयुर्वेदिक कॉलेज में शुरु किया गया कोविड पश्चात पुनर्वास संबंधी बाह्यरुग्ण विभाग नागरिकों के लिए सहायक होने के साथ ही राहत प्रदान करने वाला होगा। नागरिक इस सुविधा का अवश्य लाभ लें।
इस अवसर पर दत्ता मेघे मेडिकल कॉलेज व शालिनीताई मेघे रुग्णालय व अनुसंधान केंद्र कुलगुरु डॉ.दिलीप गोडे, दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ फिजिओथेरेपी के प्राचार्य सचिन चौधरी, वैद्यकीय अधीक्षक डॉ.बी.आर.सिंह के साथ ही डॉ. अजय लांजेवार, मानसोपचार तज्ज्ञ डॉ. रागिणी पाटील, जनरल फिजिशियन डॉ. विनायक शेगोकर तथा दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ फिजिओथेरेपी के डॉक्टर्स, परिचारिका एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।