राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयादशमी उत्सव
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_191.html
सीमित संख्या में स्वयंसेवक रहेंगे उपस्थित
नागपुर। कोरोना महामारी के कारण उत्पन्न विशेष परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नागपुर शहर का विजयादशमी उत्सव रविवार 25 अक्टूबर को सुबह 8 बजे डॉ. हेडगेवार स्मृति मंदिर परिसर में स्थित महर्षि व्यास सभागृह, रेशिमबाग में संपन्न होगा।
कोविड - 19 संबंधी नियमों का पालन करते हुए इस उत्सव में सीमित संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहेंगे। इस वर्ष शारीरिक कार्यक्रमों के प्रात्यक्षिक नहीं होंगे। सरसंघचालक मोहनजी भागवत इस समारोह को संबोधित करेंगे।
संपूर्ण कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक, यूट्यूब एवं ट्रिटर पर एक साथ होगा। दूरदर्शन, एवं सुदर्शन टीवी के अलावा अन्य कई टीवी चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा।
शहर संघचालक राजेश लोया एवं सहसंघचालक श्रीधर गाडगे ने सभी नागरिकों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों अपने अपने स्थान से, नियमों का पालन करते हुए इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आह्वान किया है।