Loading...

पटाखों पर देवताओं के चित्रों का किया विरोध

शिवसेना ने सरकार को भेजा ज्ञापन एवं किया मूक आंदोलन  

नागपुर। दीपावली पर लक्ष्मीदेवी की पूजा की जाती है. पटाखे पर देवी का चित्र लगाया जाता है. इससे लोगों की भावनाएं आहत होती हैं. दीपावली में पटाखों पर हिंदू देवी - देवताओं के चित्र लगाने का शिवसेना ने विरोध किया. 

सरकार द्वारा पटाखों पर देवी - देवताओं के चित्र लगाने पर पाबंदी लाने की मांग को लेकर दक्षिण नागपुर स्थित प्रभाग क्र. 29 के शिवसेना उप शहर प्रमुख दीपक पोहनेकर के नेतृत्व में मनपा आयुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, गृह मंत्री अनिल देशमुख को ज्ञापन भेजा गया. 

इसी श्रृंखला में शुक्रवार की शाम को म्हालगीनगर चौक पर शिवसैनिकों की ओर से जनजागृति कर मूक आंदोलन किया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ शिव सैनिक संजय पांडे, सिध्दु कोमजवार, विनोद शाहु, शैलेंद्र आंबीलकर, लकी मात्रे, मोहित खांदेकर, लक्ष्मीकांत रणदिवे, संकेत तिवारी, आशिष लोखंडे सहित अन्य उपस्थित थे.
समाचार 6959200851998811307
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list