अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर निकाली रैली
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_18.html
नागपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट एवं गाइड्स मोतीबाग ग्रुप, नागपुर द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत बेलिशाप, मोतिबाग, रेलवे कॉलोनी में जन जागरण रैली निकाली गई जिसमें स्काउट, गाइड, रोवर्स, रेंजर्स द्वारा स्त्री शिक्षा, दहेज उन्मूलन, लैंगिक समानता अन्य विषयों का संदेश जन सामान्य तक पोस्टर व स्लोगन के द्वारा पहुंचाने का प्रयास किया।
उक्त विषय से संबंधित चर्चा भी मोतीबाग ग्रुप में की गई जिसमें सभी बच्चों ने अपने विचार प्रकट किए तथा समाज से वे कैसे वातावरण की अपेक्षा भी रखते हैं उनके बारे में अवगत कराया एवं सभी लीडर्स ने बालिकाओं के प्रति अपनी जिम्मेदारी एवं कर्तव्य पर परिचर्चा की।
सुश्री सुनीता बरमैया, स्टेट कमिश्नर (गाइड), इनके मार्गदर्शन एवं ग्रुप लीडर (स्काउट) श्रीमान जी. एन पटनायक, ग्रुप लीडर (गाइड ) सुश्री कुंदा बहादुरी इनके नेतृत्व में, श्रीमती आरती मुदलियार डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजिंग कमिश्नर (गाइड), मनीष बनकर डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कमिश्नर (स्काउट ), प्रशांत साहू, धर्म सिंग मीणा, दिव्य प्रकाश पांडे वह सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर इन के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।