Loading...

आज ग्रामायण करेगा स्वास्थ्य जनजागृति

फेसबुक लाइव के माध्यम से होगा मार्गदर्शन

ज्ञानगाथा श्रृंखला के अंतर्गत 20 वां आयोजन

नागपुर। ग्रामायण ज्ञान गाथा श्रृंखला के माध्यम से ग्रामायण प्रतिष्ठान नागपुर की ओर से, नियमित रूप से फेसबुक लाइव कार्यक्रम ‍‘उद्यम गाथा’ का आयोजन किया जाता है. इसी श्रृंखला मे शनिवार 24 अक्टूबर को शाम 4 से 5 बजे के बीच स्वास्थ्य संबंधी जनजागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 

इस कार्यक्रम का विषय स्वच्छता, हॉलमार्किंग व स्वास्थ्यसंबंधी मापदंड है. फेसबुक लाइव के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के विजय नितनवरे, अनुसंधानकर्ता सर्वेश त्रिवेदी, विभागीय अधिकारी गणेश कोहाड एवं अनुसंधानकर्ता पीयुष नासेकर मार्गदर्शन करेंगे. 

बीआईएस उद्योगों को प्रमाणित करने का कार्य करती है. राज्य सरकार, उद्योग, तकनीकी संस्थान, ग्राहक संस्था इत्यादि के साथ समन्वय का कार्य बीआईएस के माध्यम से होता है. साथ ही ग्राहकों व उत्पादकों की रुचि को ध्यान में रखते हुए बीआईएस हमेशा ही कृतिशील योजनाएं संचालित करता रहता है. 

फेसबुक लाइव के माध्यम से उनके कार्य के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. इस विषय से संबंधित प्रश्न गूगल फॉर्म पर भेजे जा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए ग्रामायण प्रतिष्ठान के फेसबुक पेज, यूट‍्यूब चैनल एवं ग्रामायण प्रतिष्ठान के जीमेल अकाउंट की मदद ली जा सकती है.
शिक्षा 1147567381631227989
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list