Loading...

इंटैक इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता को प्रतिसाद

नागपुर। इंडियन नेशनल ट्रस्ट फ़ॉर आर्ट कल्चर हैरिटेज नागपुर ने आर्किटेक्चरल संकुल के सहयोग से शहर स्तर पर दो दिवसीय इंटर स्कूल क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 

इस प्रश्नोत्तरी का संचालन इंटेक नागपुर शाखा की सहसंयोजक डॉ. मधुरा राठोड़ और आकिटेक्चरल की संस्थापक आर्किटेक नितिका रामानी ने किया. इस अनूठी स्पर्धा में नागपुर के 11 स्कूलों के 96 छात्रों ने भाग लिया. 

नितिका रामानी ने जानकारी दी कि स्पर्धा में छात्रों ने गहरी रुचि दिखाई. छात्रों ने दो दिनों तक आयोजित तीनों दौर में सक्रिय रूप से भाग लिया. दौरों के मध्य मध्यवर्ती समय का उपयोग छात्रों को वीडियो की मदद से समृद्ध विरासत के संरक्षण और पुनर्स्थापन के महत्व से परिचय कराने के लिए किया गया. 

स्पर्धा में भाग लेने वाले स्कूलों के शिक्षक और इंटैक नगर अध्याय के कार्यकारी समिति के सदस्य प्रश्नोउत्तरी में सक्रिय रूप से शामिल हुए. स्पर्धा में सेंटर पॉइंट स्कूल के छात्रों को विजेता घोषित किया गया. सभी विजेताओं को ई प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किये गये.
शिक्षा 629174920720019204
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list