स्नेहल बारापात्रे को मिला प्रथम पुरस्कार
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_151.html
नागपुर। सोमलवार हाईस्कूल अँड ज्युनियर कॉलेज रामदास पेठ नागपुर में आयोजित किए गए Nurturing Creativity - 3 के अंतर्गत 'Development of virtual classroom Etiquettes' विषय पर ध्वनिचित्र प्रदर्शन में दि. ब्लाईंड रिलीफ असोसिएशन द्वारा संचालित मुंडले इंग्लिश मिडीयम शाला की अध्यापिका सौ. स्नेहल बारापात्रे को प्रथम पुरस्कार मिला है।
अध्यापिका सौ. स्नेहल बारापात्रे मुंडले इंग्लिश मिडीयम शाला में मराठी विषय को पढ़ाती है। Nurturing Creativity - 3 के अंतर्गत 'Development of virtual classroom Etiquettes' विषय पर ध्वनिचित्र प्रदर्शन द्वारा प्रस्तुति कर प्रथम क्रमांक प्राप्त करके शाला के नाम में चार चाँद लगा दिए है।
इस स्पर्धा के परिणाम 11 अक्टूबर को घोषित किए गए थे। शाला के अध्यक्ष मकरंद पांढरीपांडे मुख्याध्यापिका डॉ. सौ. रूपाली हिंगवे प्राथमिक विभाग मुख्याध्यापिका सौ. मेघा पाध्ये तथा शाला के शिक्षकगण के अलावा मित्र परिवारों ने इस उपलब्धि पर सौ. स्नेहल बारापात्रे का अभिनंदन कर उन्हें बधाईयाँ दी।