घर चलो ना पापा फिल्म का हुआ प्रथम शो
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_143.html
बड़ी स्क्रीन पर घर चलो ना पापा फिल्म का प्रथम शो हुआ, जिसके लिए टीम के सारे सदस्य बधाई के पात्र हैं। किसी एक के भी अभाव या आलस्य के कारण इतनी सुंदर फिल्म बनना असंभव था।
सबसे पहले निर्देशक सावन वर्मा बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने कुशल निर्देशन से फिल्म के दौरान दर्शकों जहां हंसाया तो वहीं इंटरवल के बाद रूलाया भी, मार्मिकता के मामले में फिल्म बेमिसाल बन गई।
मधु धामा फिल्म देखने के दौरान तीन बार हंसी तो छह बार रोने लगी। 9 दर्शकों ने बताया कि वे अपनी भावनाओं के चलते आंसूं नहीं रोक पाए और इंटरवल के बाद उन्होंने फिल्म रोते हुए देखी।
चंद्रहास जी का गीत उठी रे जिया में लहरिया बेहद मार्मिक रहा जो किसी भी ए श्रेणी के फिल्म गीत से कम नहीं, इसलिए चंद्रहास जी, हैदर और गायिका नेहा खंकरियाल बधाई की पात्र हैं।
नीतीश डाबला का भी विशेष आभार एवं धन्यवाद, जिन्होंने दो रात हमारे साथ जागकर फिल्म को मोतियों से सजा दिया। बैक ग्राउंड म्यूजिक सबको पसंद आया।
भक्ति गीत बेहद प्रभावी रहे और फिल्म के अंदर दो दोहे सभी स्रोताओं को बेहद पंसद आए जिन्हें जावेद ने गाया, जिनका संगीत मात्र 15 मिनट में तैयार किया गया था।
सभी का अभिनय अच्छा रहा, लेकिन काजल शर्मा का अभिनय सबसे अधिक मार्मिक रहा, दर्शकों ने उसकी विशेष चर्चा की। शताक्षी ने अस्पताल वाले सीन में सारे दर्शकों को रूला दिया।
प्रताप वर्मा एवं कृश्नपाल भारत का अभिनय लाजवाब रहा। अखिलेश पांडे का अभिनय प्रेरणादायक रहा। लोकेश शर्मा जी की व्यवस्था शानदार रही, इसलिए उन्हें चरण स्पर्श।
प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी साथियों का पुन: आभार एवं धन्यवाद...
- तेजपाल सिंह धामा