कोराडी देवी मंदिर में नवरात्र मेला नहीं लगेगा
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_14.html
नागपुर। कोराडी स्थित श्री महालक्ष्मी जगदंबा संस्थान की ओर से 17 अक्टूबर से आगामी आदेश तक नवरात्रि में भी भक्तों को दर्शन लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा।
प्रतिवर्ष अश्विन नवरात्रि में आयोजित की जाने वाली नवरात्रि यात्रा इस बार कोरोना का प्रादुर्भाव रोकने तथा शासन के आदेशानुसार स्थगित की गई है। शासन के निर्देशानुसार मंदिर भाविकों के लिये बंद होने के कारण वे दर्शन के लिए आना टालें, ऐसा निवेदन भी विश्वस्त मंडल की ओर से भक्तजनों को किया गया है।
प्रतिवर्ष कोराडी मंदिर में नवरात्रोत्सव निमित्त होने वाली प्रचंड गर्दी को ध्यान में रखते हुए और वर्तमान में कोरोना का प्रादुर्भाव को देखते हुए श्री महालक्ष्मी जगदंबा देवी संस्थान में नवरात्रि महोत्सव मनाया नहीं जा सकेगा।
किन्तु नवरात्रि की कालावधि में होने वाली नियमित पूजा, आरती, हवन आयोजित होंगे। इस वर्ष अखंड ज्योति की स्थापना किये जाने के कारण ज्योति कक्ष में एक दिन में केवल 50 ज्योति धारकों को प्रवेश दिया जायेगा।
साथ ही कोराडी मंदिर बंद होने से भक्तों की भावनाएं व्यथित न हो, इस उद्देश्य से यूसीएन के श्रध्दा चैनल पर देवी दर्शन का सीधा प्रसारण सुबह 6 से रात 9 बजे तक किया जायेगा। ऐसी जानकारी भी संस्थान के विश्वस्त मंडल की ओर से दी गई है।