सांसद सांस्कृतिक महोत्सव टेबल बुक प्रकाशन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_137.html
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों हुआ विमोचन
नागपुर। सांसद सांस्कृतिक महोत्सव की ठोस विशेषताएं बताने वाली कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के हाथों एक छोटे से कार्यक्रम में नितीन गडकरी के निवास स्थान पर किया गया।
कार्यक्रम में सांसद सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रा. अनिल सोले, सुप्रसिध्द कवि एवं समिती के उपाध्यक्ष प्रो. मधुप पांडेय, सचिव जयप्रकाश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश बागडी, सदस्य- बाल कुलकर्णी, हाजी अब्दुल कादिर, संदीप गवई, संजय गुलकरी, रेणुका देशकर, प्रसन्न अटालकर, अभय दीक्षित आदि उपस्थित थे।