बुटीबोरी में ऑक्सिजन जांच व वॉक शिविर संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_126.html
नागपुर। सर्दी खांसी रहने के बावजूद कोरोना कि जांच करने से लोग डरते हैं. बुटिबोरी में कोरोना महामारी के चलते सभी लोग परेशान हो चुके हैं. लोगो मे डर का माहौल बना हुआ है.
ऐसे में बुटीबोरी नगरपरिषद व शालिनीताई मेघे हॉस्पिटल अँड रिसर्च सेंटर ने सामाजिक जिम्मेदारी समझकर सोमवार को बुटीबोरी में निःशुल्क ऑक्सिजन व वॉक शिविर का आयोजन किया था. बालभारती ग्राउंड में आयोजित इस शिविर में सैकड़ों लोगों की जांच की गई.
इस दौरान नगराध्यक्ष बबलू गौतम, जलापूर्ति व मलनिस्सारण सभापती मंदार वानखेडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश दादा वानखेडे, पूर्व ग्रामपंचायत सदस्य मंगेश आंबटकर, प्रशांत डाहूले, कमलेश बोरकुटे, रुपेश इचकाटे, वेदांत कुटे, हरीश क्षीरसागर सहित अन्य मान्यवर उपस्थित थे.