दयानंद आर्य कन्या महाविदयालय में महापुरुषों की जयंती पर वेबिनार का आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2020/10/blog-post_12.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविदयालय में राष्ट्रिय सेवा योजना के अंतर्गत महात्मा गांधी एवं श्री लाबहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर वेबिनार का आयोजन 2 अक्टूबर को किया गया। वेबीनार का विषय विविध सामायिक परिस्थितियों में गांधीजी के विचारों पर चिंतन था। प्रस्तुत वेबिनर में मुख्य वक्ता एलएडी एवं एसआरपी महाविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग की प्राध्यापिका श्रीमती निधी मेश्राम थी। उन्होंने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आज के समय में भी गांधीजी के विचार उतने ही प्रासंगिक है जितने पहले थे। महाविद्यालय के ५० छात्राओं ने वेबीनर का लाभ लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ श्रद्धा अनिल कुमार ने अपने अध्यक्षीय भाषण में गांधीजी के जीवन तत्वो को स्पष्ट करते हुए सादा जीवन उच्च विचार को महत्व दिया। कार्यक्रम का संयोजन डॉ सुजाता चक्रवती ने तथा आभार प्रदर्शन डॉ मुग्धा देशपांडे ने किया।